13-10-2019

मुंबई। टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आनेवाली एक्ट्रेस मूनमून दत्ता ने हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी को सभी के सामने जमकर फटकार लगाई। इसकी मुख्य वजह थी जानवरों के साथ हिंसा। दरअसल, मुनमुन हाल ही में गोल्ड अवॉर्ड्स 2019 में अपने बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थी। इस इवेंट के रेड कारपेट पर मुनमुन के पीछे एक कुत्ता भी घुस आया। ये देखकर वहां खड़े एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे मारकर भगाने की कोशिश की, जिसे देखकर एक्ट्रेस बेहद नाराज हो गई। उन्होंने सभी के सामने फौरन इस बात के लिए उस सुरक्षाकर्मी को आड़े हाथ लिया और आगे से ऐसा न करने की नसीहत दे दी।