
कोलकाता। चुनाव बाद किसी भी तरह की हिंसक घटना से बचने के लिए पश्चिम बंगाल के भाटापारा में धारा-144 लगा दी गई है। बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ ही भाटापारा में विधानसभा के लिए उपचुनाव हुए थे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मित्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे केंद्रीय बल के एक जवान से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के नेता पवन सिंह से था। रविवार को हुए चुनाव के एक दिन पहले यहां काफी हिंसा हुई थी। बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे बंगाल में लगातार हिंसा की खबरें आती रही थीं। सातवें चरण में चुनाव वाले दिन जादवपुर से बीजेपी नेता अनुपम हाजरा और डायमंड हार्बर सीट पर निलंजन रॉय की कार पर हमले हुए थे। इसके अलावा कई जगहों पर बूथों पर बम फेंकने और हिंसा की भी खबरें आईं थीं।

नई दिल्ली। सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है। शाम छह बजे तक 60.21 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार में 49.92 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 66.18 फीसदी वोटिंग हुई है। मध्यप्रदेश में 69.38 फीसदी, पंजाब में 58.81फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.37 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 73.05 फीसदी, झारंखड में 70.5 फीसदी और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान हुआ। आखिरी चरण के लिए मतदान लगभग खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि सातवें चरण के लिए 7.27 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से 3.47 करोड़ महिलाएं शामिल थीं। ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 3,377