14-04-2019

कोंंडागांव। नेशनल हाइवे-30 पर चिखलपुट्टी के पास हुए सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन जवान घायल हो गए। इसमें से दो जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर और एक जवान को रायपुर भेजा गया है। कोतवाली टीआई हंसराज गौतम ने बताया कि रविवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9 वीं बटालियन के 15 जवान 407 वाहन में सवार होकर दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव जिले के चिखलपुट्टी के पास ओवरटेक करते ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते इसमें सवार तीन जवान, सूर्य कुमार यादव, घनश्याम बघेल और पारसराम साहू घायल हो गए। जवानों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज कर रहे डाक्टरों ने जवान सूर्यकुमार को गंभीर चोट लगने के कारण रायपुर रिफर किया है। दो अन्य जवानों का उपचार जगदलपुर के मेकाज में किया जा रहा है।