18-12-2018

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विधानसभा भवन पहुंचकर वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की। आज विधानसभा की औपचारिकता पूरी करने के लिए उनके साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत सहित अन्य विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का आज पहला दिन है। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था। आज वे दूधाधारी मठ भी गए थे। वे कुछ देर राज्य अतिथि गृह 'पहुना में रुकने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हो गए।