
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.58 अरब डॉलर बढ़कर पहली बार 430 अरब डॉलर के पार 430.38 अरब डॉलर पर पहुँच गया।इससे पहले 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.11 अरब डॉलर घटकर 428.80 अरब डॉलर पर रहा था। इसका पिछला उच्चतम स्तर 05 जुलाई को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था जब यह 429.91 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक के जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.39 अरब डॉलर बढ़कर 401.09 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 24.30 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 18.86 अरब डॉलर बढ़कर 3.53 अरब डॉलर पर पहुँच गया जबकि विशेष आहरण अधिकार 33 लाख डॉलर की गिरावट में 1.45 अरब डॉलर रह गया।

मुंबई। शेयर बाजार में उछाल से निवेशकों के चेहरों पर रौनक आ गई है। गुरुवार को सेंसेक्स ने उछाल ली और 38,545.72 बंद हुआ। बाजार सूत्रों के मुताबिक मजबूत निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली हुई और शेयर बाजार एक फीसदी से ज्यादा की छलाँग लगाते हुए सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.84 अंक यानी 1.08 प्रतिशत चढ़कर 38,545.72 अंक पर बंद हुआ। यह 31 अगस्त 2018 के बाद उच्चतम स्तर है। बैंकिंग के साथ ही आईटी, टेक और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों से भी बाजार को मदद मिली।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,570 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 3 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.06 प्रतिशत बढ़कर 15,328.21 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 14,918.29 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 75.42 अंक की बढ़त में 38,208.30 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 38,148.44 अंक और उच्चतम स्तर 38,593.65 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 412.84 अंक ऊपर 38,545 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनिययों के शेयर हरे निशान में रहे और निवेशकों के चेहरों पर रौनक देखी गई।

मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है और यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आरबीआई के आकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 397.35 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ है।
इससे पहले 4 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 2.68 अरब डॉलर बढ़कर 396.08 अरब डॉलर पर रहा था। आरबीआई के जारी आंकड़ों के अुनसार स्वर्ण भंडार 15.44 करोड़ डॉलर की तेजी के साथ 21.84 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.63 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.66 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार का यह 14 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।