कोरबा बना जिला ऑल ओवर चैंपियन, सक्ति के खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा
/ खेलछत्तीसगढ़
सक्ती। वन विभाग नंदेली भाठा सक्ति में फुटबॉल, खो-खो एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने किया। इस आयोजन में कोरबा, सक्ति और जांजगीर से लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें से 84 प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ऊर्जाधानी कोरबा जिला जांजगीर एवं मेजबान सक्ति से राज्य स्पर्धा नारायणपुर के लिए 84 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जो 19 अगस्त को प्रात: 7:00 बजे सक्ति से नारायणपुर के लिए प्रस्थान करेगी। खो-खो बालक-बालिकाओं में कोरबा विजेता व सक्ति उपविजेता, वालीबॉल बालक वर्ग में कोरबा विजेता व सक्ति की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार फुटबॉल बालिका वर्ग में कोरबा विजेता व सक्ति उपविजेता फुटबॉल बालक वर्ग में सक्ति विजेता व कोरबा उपविजेता रही। इस प्रकार से कोरबा ने जिला ऑल ओवर चैंपियनशिप हासिल की है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जांजगीर एनपी गोपाल मेजबान (जिला क्रीड़ा अधिकारी ,शक्ति), अमर सिंह राज (कोरबा जिला क्रीड़ा अधिकारी), आरके पांडे (विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी) प्यारे लाल चौधरी, अनिल चन्द्रा, सावित्री डनसेना, देवेंद्र सिंह राजपूत, मूलचंद राठौर, सुमित सिंह, कौशल सोनवानी, विशाल विश्वकर्मा, निकेश कर्ष, देवेन महतो, धर्मेंद्र चौहान, सनत केलकर, सविता वर्मा, विवेकानंद गोपाल, विशाल दुबे, चतुर चंद्रा, राजेश नायक, राकेश साहू, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, पीआर साहू ,अनिल कुर्रे, बाबूलाल सिदार, विजेंद्र कुमार, ओ पी चौबे, धनेश्वर पटेल, राजकुमारी मरकाम, कलेश्वरी साहू, दिनेश चौधरी, जय प्रकाश नायक ,विजय तेली, विनोद कुर्रे ,राजकुमारी गवेल ,जय प्रकाश प्रजापति, संजय कुमार यादव ,आरकेपी तिवारी, प्रफुल्ल साहू ,अन्नपूर्णा साहू ,शंकर सुमन गोपाल , झसेंद्र गवेल, भोग सिंग कवर ,आदि व्यायाम शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया।