भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : तीसरा टेस्ट पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए दो विकेट खोकर 166 रन
/ खेलराष्ट्रीय
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वर्षा बाधित मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला भारत ने पलटवार करते हुए अपने नाम किया था।