ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा ने बेहद धीमी गति से बनाया अर्धशतक, ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड
/ खेलनई दिल्ली
नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 176 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की यह सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए। गौरतलब हो कि सिडनी विकेट के मिजाज को देखते हुए भले ही यह पुजारा का सबसे धीमा अर्धशतक रहा लेकिन क्रीज पर उनका टिके रहना भारत के लिए बहुत जरुरी था। पुजारा इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बनें। पुजारा का शानदार कैच विकेट के पीछे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने लपका। चेतेश्वर पुजारा के अलावा टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत के नाम सिडनी टेस्ट के दौरान एक खास रिकॉर्ड जुड़ा। पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे।