टी टाइम तक भारत को जीत के लिए चाहिए 127 रन, पांच विकेट बाकी
/ खेलअन्तराष्ट्रीय
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी दिन है और भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन की शुरुआत में ही भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का अहम विकेट खो दिया जो 4 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना करते हुए भारत ने चौथे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल का अहम विकेट खो दिया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी।