Sachin Pilot : पीएम मोदी हार का अंतर कम करने के लिए प्रचार करते रहे -सचिन पायलट
/ राजनीतिराष्ट्रीय
जयपुर। प्रदेश में अलवर जिले के रामगढ़ सीट को छोड़कर पूरे 199 सीटों पर मतदान जारी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने क्षेत्र के बूथ मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनता के रुझान से सब स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझ चुके थे कि राजस्थान में हार निश्चित है। बस वह हार का अंतर कम करने के लिए अंतिम तक प्रचार करते रहे, बीजेपी अब सम्मानजनक हार की लड़ाई लड़ रही है। 11 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हम प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएंगे।
बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए है। आज राजस्थान की 199 सीटें और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है। पांच राज्यों की नतीजे 11 दिसंबर को आने हैं।