विधायक की अनुशंसा से विभिन्न स्कूलों को मिली निर्माण कार्यो की स्वीकृति
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
धमतरी। धमतरी विधायक अपने नैतिक दायित्व निभाते हुए निरंतर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाती रहती है। इसी के अंतर्गत वह अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा विभाग से विभिन्न स्कूलों को लाखों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई है। विधायक की अनुशंसा से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हटकेश्वर वार्ड धमतरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7.63 लाख की राशि, शासकीय हाईस्कूल देवपुर में आहता निर्माण 5 लाख कि राशि, शासकीय हाईस्कूल झिरिया में आहता निर्माण 5 लाख कि राशि, नवीन प्राथमिक शाला बिरेतरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 4.71 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला दर्री में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 4.71 लाख की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त सभी निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर लक्ष्मी नारायण साहू, संतोषी साहू, सोमेश नाग, चेतन यदु, निर्मल सेन, द्वारका प्रसाद, मनरखन यादव, भुनेश्वर साहू, उषा साहू, गौकरण साहू, खम्महन साहू विजय ठाकुर, वासुदेव मंडावी, गिरधर मंडावी, बहुर सिंह मरकाम, निरंजन साहू, गीतेश्वरी साहू, धरम साहू पूर्णिमा साहू, सतवंती साहू, अनीता ध्रुव, सहित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं अन्य जनों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।