विधायक की अनुशंसा से लाखों के कार्य स्वीकृत
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
धमतरी। क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए विधायक रंजना साहू अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयासरत रहती है। विधायक कि तत्परता एवं कार्य कुशलता से निरंतर कार्यों की स्वीकृति मिल रही है। इसी तरह विधायक रंजना साहू के प्रस्ताव पर विभिन्न ग्रामों में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अंतर्गत लाखों के कार्य की स्वीकृति मिली है। इसमें ग्राम छाती में सीसी रोड निर्माण कार्य मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के लिए 5.20 लाख रुपए, ग्राम सांकरा में सीसी रोड निर्माण कार्य शहीद चौक से अटल चौक तक 5.20 लाख रुपए एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6.50 लाख की राशि की स्वीकृति मिली है।
इसके लिए जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, योगेश बघेल, राम कुमार जांगड़े, देवती बंजारे, रामकृष्ण यशवंत सिन्हा, संतोष चंद्राकर, राजू चंद्राकर, अमन साहू, विजय कुमार, मिश्री पटेल, लखन यादव, शिवशंकर ध्रुव मनराखन यादव, प्रीतम कुमार, गणेश राम, रामखिलावन सहित ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किए हैं।