विधानसभा बजट सत्र : छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ योजना से 38 लाख से अधिक उपभोक्ता हो रहे लाभांवित : भूपेश बघेल
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ योजना से 38 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने यह जानकारी विधानसभा में भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के लिखित प्रश्रों के लिखित जवाब में दी है। सीएम बघेल ने बताया कि बिजली बिल हॉफ योजना छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के केवल घरेलू संवर्ग के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू है। वर्तमान में इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के 24 लाख 75 हजार 342 एवं शहरी क्षेत्र के 13 लाख 32 हजार 966 कुल 38 लाख 8 हजार 308 घरेलू उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। सीएम ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 53 लाख 60 हजार 892 है, जिनमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 47 लाख 48 हजार 7 है। वहीं अन्य उपभोक्ताओं में गैर घरेलू, कृषि पंप, कृषि सहवर्ती कासर्य, औद्योगिक एवं सार्वजनिक उपयोग के हैं।