एमएलसी चुनाव में उद्धव ठाकरे का चुना जाना तय, कांग्रेस ने वापस लिया उम्मीदवार का नाम
/ राजनीतिराष्ट्रीय
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनने वाले हैं, क्योंकि कांग्रेस अपना एक उम्मीदवार हटाएगी। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने दूसरे प्रत्याशी राज किशोर मोदी का नाम वापस लेगी। इससे पहले उद्धव ठाकरे के लिए उस समय मुश्किल बढ़ गई थी, जब कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव में दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया था। लेकिन अब उद्धव ठाकरे के लिए राहत की खबर है कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम वापस लेने का विचार कर लिया है। गौरतलब है कि 21 मई को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मई तय की गई है। मुख्यमंत्री ठाकरे 11 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इस चुनाव में विपक्षी दल भाजपा ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।