विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन आज, सदन में कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में होगी नोकझोंक
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन है। आज सदन में कृषि, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित प्रश्न रखे जाएंगे। विधानसभा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग क्षेत्र में पौधारोपण न होने का मामला भी गूंजेगा। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ध्यानाकर्षण के माध्यम से नगरी के आदिवासी क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा में असुविधा का मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव सदन में मोबाइल कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाएंगी। सदन में आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा जारी रहेगा। सदन में 3 अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सदन में एलआईसी के विनिवेशीकरण ना करने का प्रस्ताव विधायक सत्यनारायण शर्मा लाएंगे।