हजारों की संख्या में सैम्पल की जांच पेंडिंग, कोरोना की रोकथाम में राज्य सरकार पूरी तरह असफल : बृजमोहन
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राज्य सरकार को पूरी तरह असफल बताया है। बृजमोहन ने कहा कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रदेश में 3 माह बाद भी न तो टेस्टिंग क्षमता बढ़ी है और न ही बेड की क्षमता। हजारों की संख्या में सैम्पल की जांच पेंडिंग है।बृजमोहन ने कहा कि बगैर जांच के 50 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों और लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन से मुक्त कर दिया गया है। वहीं सरकार बढ़ रहे मरीजों को देखकर भविष्य के लिए न तो नए लैब सेंटर की व्यवस्था कर पा रही है और न ही बिस्तरों की। अग्रवाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में भी कोविड-19 की जांच के लिए लैब बनाई जानी चाहिए। प्रतिदिन बढ़ते एक्टिव मरीज और भारी संख्या में पेंडिग टेस्ट को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक है।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में क्वारेंटाइन सेंटर भगवान भरोसे हैं। सरकार इन सेंटरों में न तो कोई व्यवस्था की और ना ही ध्यान दिया, गांव में सरपंचों के भरोसे, ब्लॉक लेवल पर जनपद पंचायत/नगर पंचायत के भरोसे इन सेंटर को छोड़ दिया गया है।