सिंहदेव ने कहा, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज 63 हजार होने का केन्द्र का अनुमान, 23 हजार तक रोकने करेंगे कोशिश
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक ट्वीट सामने आया है। इसमें सिहंदेव ने केन्द्र के उस अनुमान के बारे में बताया है, जिसमें अगस्त पूरा होने तक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 63000 हजार होने की बात कही जा रही है। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हजार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।