ग्रामीण वनवासियों को उनका हक दिया जा रहा है : देवती कर्मा
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर/दंतेवाड़ा। वन अधिकार अधिनियम के तहत जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में मुख्यअतिथि विधायक देवती कर्मा एवं जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर द्वारा ग्रामीणों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकारों के लिए वन अधिकार पत्रक वितरण करते हुए विधायक देवती कर्मा ने कहा कि वनवासियों को उनका हक दिया जा रहा है, राज्य सरकार की हमेशा से मंशा रही है कि ग्रामीणों को उनके सभी हक दिए जाएं। इसलिए आज हम आप सभी को सामुदायिक वन अधिकार पत्र दे रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, सुलोचना वट्टी, जनपद उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बनर्जी, सहायक संचालक बीएन उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीएस ध्रुव एवं सरपंच उपस्थित थे।