मरवाही उपचुनाव : पहले चरण की मतगणना में कांग्रेस को लीड, दूसरा चरण शुरू
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। मरवाही उपचुनाव की जारी मतगणना में पहले चरण में कांग्रेस की बढ़त है। 21 चक्रों में होने वाली मतगणना के पहले चक्र की गिनती हो चुकी है। इसमें कांग्रेस के केके ध्रुव को 4135, बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह को 2375 इसी तरह डॉ. उर्मिला सिंह मार्को को 114, पुष्पा खेलन कोर्चे को 30, बीर सिंह नागेश को 29, रितु पन्द्राम को 187, लक्ष्मण पोर्ते को 372, सोनमति सलाम को 69 और नोटा के पक्ष में 139 मत मिले हैं।