किसान आंदोलन पर ममता बनर्जी का बड़ा सियासी दांव, विधानसभा में लाएंगी कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
कोलकाता/रायपुर। बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में ममता बनर्जी केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाकर बड़ा सियासी दांव खेलने जा रही है। बंगाल के संसदीय मंत्री ने भी कहा है कि केंद्रीय कृषि केंद्र कानून के खिलाफ विधानसभा में चर्चा होगी। एक तरफ दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद सारी राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप में उलझी हुई हैं तो दूसरी ओर ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाकर उसका सियासी माइलेज देने की तैयारी कर चुकी है।