विधायक ने दी क्षेत्र में 48 लाख के विकास कार्यों की सौगात
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
कोरिया। विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। विधायक कमरो ने 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के निर्माण के लिए 48 लाख रुपए की सौगात दी। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए कलेक्टर ने 48 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक की अनुशंसा पर कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत च्यूल, ग्राम पंचायत मैनपुर, ग्राम पंचायत पूँजी, ग्राम पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत पसौरी और ग्राम पंचायत घाघरा को 8-8 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। तीन विकास खंडों सोनहत, भरतपुर एवं मनेंद्रगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर बना हुआ है। तीनों विकास खंडों में विधायक कमरो की ओर से विकास कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। विधायक के अथक प्रयास व अनुशंसा पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को लगातार प्रशासकीय स्वीकृति विकास कार्यों को लेकर मिल रही है। उनकी ओर से लगातार बड़े पैमाने पर विकास कार्यों की सौगातें दी जा रही हैं, जिससे विधानसभा क्षेत्र की जनता खुश है और विकास कार्यों की सौगात देने के लिए विधायक केे प्रति आभार प्रगट कर रही है।