धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कहा प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य महैया कराएं
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं संचालन के निर्देश देने संबंधी स्वास्थ्य मंत्री टीएस को पत्र लिखा है। उन्होेंने प्रदेश की जनता को सुलभ एवं नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने किसी भी की लोक कल्याणकारी सरकार का प्रमुख दायित्व है। इसके लिए प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा की दो महत्वपूर्ण योजनाएं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित है। मगर छत्तीसगढ़ के अधिकांश निजी चिकित्सालय दोनों ही योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को नहीं दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू किए जाने के प्रस्ताव के कारण निजी चिकिल्सालय नवीन योजना का इंतजार कर रहे हैं तथा नवीन योजना के मापदण्ड के अनुरूप सरकार के द्वारा जारी नहीं जाने से भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है। निजी चिकिल्सालयों को डर है कि नवीन योजना आने से दोनों योजनाओं के अंतर्गत किए गए उपचार का भुगतान शासन से प्राप्त होगा या नहीं। दोनों योजनाओं का प्रदेश में संचालन नहीं होने से सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रम का वातावरण समाप्त करते हुए सभी पात्रताधारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना व आयुष्मान भारत योजना का सही क्रियान्वयन के लिए समुचित व्यवस्था करें। ताकि प्रदेश की जनता को परेशानियों से मुक्ति मिल सके।