मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हो, कटवाना हो या कोई और संशोधन करवाना हो तो 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर/बेमेतरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन व निरसन कराने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021) दिनांक 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष और अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या पूर्व में दर्ज नामों की प्रविष्ठि में कोई मुद्रण त्रुटि हो, वे अपना नाम दर्ज एवं संशोधन करवा सकते हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के संबंध में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की गत दिवस बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत 21 एवं 22 नवम्बर तथा 12 एवं 13 दिसम्बर को भी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति लेने का कार्य किया जाएगा। नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6, नाम काटने (निरसन) के लिए फार्म-7 एवं त्रुटि सुधार (संशोधन) के लिए फार्म-8 तथा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण के लिए फार्म-8क प्रयोग किया जाता है। मतदाता अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से कार्यालयीन दिवस/समय में संपर्क कर दावा-आपत्ति/संशोधन फार्म प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्ठियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। एनव्हीएसपी (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनव्हीएसपी डॉट इन) में आनलाइन पंजीकरण, संशोधन एवं निरसन फार्म भरने की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी उपलब्ध है। जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कुल 729 मतदान केन्द्र है, जहां दावा-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 671 अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिले में कुल 611104 मतदाता है, जिसमें 309639 पुरूष एवं 301465 महिला मतदाता है। पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाएगा तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अनंत तायल ने राजनैतिक दलों को मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने और स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।