जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के केस की सुनवाई टली
/ राजनीतिनई दिल्ली
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट, 1978 के तहत नजरबंद रखा गया है। इस मामले में उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब शुक्रवार को सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई आज 12 फरवरी को होनी थी, लेकिन आज मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस शांतनागौदर ने खुद को सुनवाई से अलग किया। अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की एक अलग बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। उमर अब्दुल्ला पिछले कई महीनों से हिरासत में हैं।
बता दें कि उमर अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट ने सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद 5 अगस्त से उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखा गया था। बीते दिनों ही उन्हें अपने आवास पर नजरबंद किया गया था। सारा पायलट ने उमर अब्दुल्ला को पांच फरवरी को पीएसए के अंतर्गत रखने के आदेश को असंवैधानिक बताया और कहा कि यह मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।