कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन को किसान आंदोलन की ना, नारेबाजी धक्का मुक्की कर लौटाया वापस
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को किसान आंदोलन का समर्थन करना महंगा पड़ गया। रवनीत सिंह बिट्टू किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे। किसान उन्हें देखते ही भड़क गए। उनका समर्थन लेना तो दूर उनका विरोध करने पर उतर आए। उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। आखिरकार बिट्टू को वहां से बिना समर्थन दिए बैरंग लौटना पड़ा। बिट्टू को वापस लौटा कर किसानों ने साबित कर दिया है कि फिलहाल वे किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन लेकर आंदोलन की दिशा को बहकने नहीं देना चाहते।