एक-एक जवान की जान कीमती, 1 शहादत भी देश की जनता को व्यथित करती है: कांग्रेस
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत के सीमा की रक्षा कर रहे एक-एक जवान की जान कीमती है। एक शहादत भी देश की जनता को व्यथित करती है। गवलान घाटी में जिस कायरता से चीन ने भारतीय सेना के जवानों को मारा और घायल किया है, वह दुखद है। त्रिवेदी ने कहा है कि शहादत ने कई सवाल खड़े किए हैं और इन सवालों के जवाब देश जानना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई दिनों से मौन साधे बैठे हुए थे। वे आज ले देकर देश की जनता के सामने उपस्थित तो हुए,लेकिन सवालों के जवाब नहीं आए। त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि अब तक भारत सरकार चीनी घुसपैठ से क्यों इनकार कर रही थी, जबकि लगातार जानकारी आ रही थी कि चीनी सेना भारत की सीमा में 60 किलोमीटर तक घुस आई है। चीनी सेना ने भारतीय जवानों के साथ जो बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है, उस पर केंद्र सरकार की क्या प्रतिक्रिया है और वह क्या जवाबी कार्रवाई करने जा रही है। चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों पर सवाल खड़े करते हुए त्रिवेदी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ जैसी आत्मीयता दिखाते रहे हैं, वह अभूतपूर्व है। वह अकेले भारतीय राजनेता हैं, जिन्होंने चीन की नौ यात्राएं की हैं। इन्हीं संबंधों की वजह से चीन को भारत सरकार ने सड़क निर्माण का ठेका दिया। चीनी सामान के आयात पर उदारता दिखाई गई। त्रिवेदी ने पूछा है कि यदि इस आत्मीयता के बाद भी अगर चीन ऐसे हमले कर रहा है, तो यह क्या मोदी सरकार की राजनायिक और कूटनीतिक विफलता नहीं है? देश जानना चाहता है कि केंद्र की भाजपा सरकार चीन के इस बर्बर हमले के खिलाफ क्या कदम उठाने जा रही है?