धरमलाल कौशिक ने कहा, राज्य सरकार रकबा घटाने की कोशिश में लगी हुई है
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
अंबिकापुर। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रकबा घटाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां हर किसान 30 क्विंटल या उससे अधिक की खेती करता है लेकिन राज्य सरकार 15 क्विंटल की ही धान खरीदी कर रही है। इसमें भी रकबा घटाने की बात भी चल रही है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोविड को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। यह राज्य अन्य राज्यों को भी कोविड के मामले में पीछे छोड़ दिया है।