पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष बने पार्षद अमर बंसल
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। पार्षद अमर बंसल को रायपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय प्रभारी रोशन खुटे ने बताया कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार, जन कल्याणकारी योजनाओं को उचित तरीके से क्रियान्वयन कराने, नीतियों को लागू करने के साथ-साथ इन नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्षद अमर बंसल को यह ज़िम्मेदारी दी गई है। बता दें कि अमर बंसल स्वक्षता के ब्रांड अम्बेसडर भी है और जन कल्याणकारी योजनाओं से हमेशा जुड़े रहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य एवं प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने अमर बंसल को यह जिम्मेदारी दी है। बंसल ने कहा कि मुझे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की ओर से किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं केंद्र की नीतियों के क्रियान्वयन पर नजर रखते हुए उसे लागू करवाने की जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं अपने पूरे सामर्थ्य का उपयोग कर बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के साथ घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने पुशेष आर्य एवं उपासने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो दायित्व दिया गया है उसे में पूरी तरह निभाऊंगा।