बस्तर में मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण,देखिए लिस्ट आपके जिला मुख्यालय में कौन फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सोमवार शाम छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है। विभाग के सचिव डीडी सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे। जांजगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में 26 जनवरी को शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों के नाम तय हो चुके हैं। अन्य जिलों में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व संसदीय सचिव ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। सीमित संख्या में ही अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में प्रदेशभर के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं।