पंजाब के सीएम ने कहा हिंसा किसी भी सूरत में सही नहीं और उधर पवार कह रहे सख्ती बरती तो पंजाब के हालात बिगड़ेंगे
/ राजनीतिराष्ट्रीय
दिल्ली/रायपुर। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जो कुछ भी हुआ उसकी अब निंदा होने लगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। लेकिन उसी के साथ ही चौंकाने वाला बयान शरद पवार की ओर से आया है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि अगर सरकार किसानों पर सख्ती बरतती है तो पंजाब के हालात बिगड़ेंगे। शरद पवार महाराष्ट्र में बैठे-बैठे पंजाब के हालात बिगड़ने की बात कहकर पता नहीं क्या संकेत दे रहे हैं? वे क्या कहना चाहते हैं? लेकिन उनके इस बयान से एक बात साफ नजर आती है किसान आंदोलन पर उन्हें सख्ती बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। यानी किसानो ने जो आज किया उस पर जो सख्ती हुई उस तरह की सख्ती अगर होती है तो पंजाब के हालात बिगड़ेंगे। यह चेतावनी है यह धमकी ह!यह तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन यह बयान कहीं से भी पचने वाला नजर नहीं आता है। जबकि इसी सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान बेहद सुलझा हुआ और सधा हुआ है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में सही नहीं है।