भूपेश सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति को मिले स्वच्छ जल : रेखचंद जैन
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
जगदलपुर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता की मांग पर बोरिंग खनन की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति को स्वच्छ जल मिले। सरगीपाल के राऊतपारा में बोरिंग खनन किए जाने के बाद वहां के जनप्रतिनिधियों ने रेखचंद जैन के समक्ष दूसरे वार्ड में भी बोरिंग खनन के लिए निवेदन किया। बोरिंग खनन से सड़क पारा के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस पर संसदीय सचिव ने जल्द सड़क पारा में बोरिंग खनन की बात कही। रेखचंद जैन व उपस्थितजनों ने पूजा-अर्चना कर बोरिंग खनन शुरू करवाया। इस दौरान जिला महामंत्री अनवर खान, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, सरपंच चम्पा नाग, सचिव तुलाराम बघेल, वार्ड पंच सोमधर नाग, मनीराम नाग प्रह्लाद यादव, जयति कश्यप, नितेश मालवीय, उपयंत्री साहू उपस्थित थे।
सुभाष रतनपल की रिपोर्ट