भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा खत, आयकर कार्रवाई को बताया संघीय ढांचे पर चोट, हस्तक्षेप की मांग
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी आयकर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। इसके पूर्व कार्रवाई के विरोध में भूपेश बघेल ने दिल्ली में सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। सोमवार को भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को खत लिखा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि हमारे पूर्वजों ने संविधान में संघीय ढांचे का प्रावधान बहुत सोच समझकर किया था। आपने मुख्यमंत्री रहते हुए इसका बार—बार जिक्र भी किया है। कुछ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छत्तीसगढ़ में संघीय ढांचे के प्रावधानों को चोट पहुंचाने वाली कार्रवाइयां हुई हैं। विनम्रता पूर्वक आपके संज्ञान में लाते हुए आपसे हस्तक्षेप की अपेक्षा है।