भूपेश बघेल ने कहा, हर वर्ग के लोगों से चर्चा कर बनाएंगे बजट
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवाना हो चुके है। रवाना होते वक़्त एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बजट की तैयारियों को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि 15 से 21 जनवरी तक बजट को लेकर मंत्रियों से चर्चा होगी। हम हर वर्ग के लोगों के साथ चर्चा कर बजट बनाएंगे। कोरोना के कारण सभी की प्राथमिकताएं बदली है। आमजनों के साथ सरकार की प्राथमिकताएं बदली है।