भूपेश बघेल ने कहा-बीजेपी और जेसीसीजे का रिश्ता वर्षों पुराना, आज खुलकर स्वीकार किए
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। मरवाही उपचुनाव में जेसीसीजे के भाजपा को समर्थन देने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे वर्षों का रिश्ता बताया है। मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दोनों पार्टियों के मध्य सांठगांठ वर्षों पुरानी है। आज खुलकर सामने आ गई है। पहली बार अमित जोगी और डॉ. रमन सिंह ने इस बात को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह की डॉ. रमन सिंह से बंद कमरे में चर्चा हुई थी। आज सुबह ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने मरवाही उप चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही जनता से भी कांग्रेस के विरुद्ध मतदान की अपील की है।