भूपेश बघेल ने दिए प्रेस क्लब कोण्डागाँव के निर्माणाधीन भवन के लिए 15 लाख रुपए
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
कोंडागाँव। भूपेश बघेल ने कोंडागांव प्रवास के दौरान विभिन्न समाज प्रमुखों व संगठनों से मुलाकात की। इसमें कोण्डागाँव प्रेस एन्ड मीडिया फेडरेशन (प्रेस क्लब कोण्डागाँव) ने भी सीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। सीएम ने पत्रकारों की मांग को स्वीकारते निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृति दी। उन्होंने कोण्डागाँव प्रेस एन्ड मीडिया फेडरेशन के पट्टे की मांग को लेकर कहा कि प्रेस क्लब की भूमि निशुल्क आवंटित की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब की जमीन की राशि जमा करने की आवश्यकता नही है, पत्रकारों को निशुल्क भूमि आवंटित की जायेगी।
ज्ञात हो कि कोण्डागाँव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (प्रेस क्लब कोण्डागाँव) का भवन निर्माणाधीन है। वही भवन निर्माण होने से जिले के पत्रकारों को समाचार संकलन व समसामयिक विषयों की जानकारी हासिल करने व अन्य जनसंपर्क कार्य करने में सुलभता हो सकेगी। सीएम से मिली सौगात के लिए जिले के पत्रकारों ने सीएम का आभार व्यक्त किया है।