दीप सिद्धू के बहाने हिंसा व उपद्रव का ठीकरा भाजपा व सरकार पर फोड़ने की कोशिश, सनी ने किया इंकार
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में हुई हिंसा और उपद्रव के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। ट्रैक्टर परेड के अनियंत्रित होकर हिंसक झड़पों में बदल जाने के बाद किसान आंदोलन के नेता अब हिंसा से अपना पल्ला झाड़ने तो लगे ही हैं साथ ही वे इसका ठीकरा केंद्र सरकार और भाजपा पर फोड़ने की कोशिश भी करने लगे है। ट्रैक्टर परेड को अनियंत्रित करने में किसान नेताओं के निशाने पर एक्टर दीप सिद्धू आ गए हैं। दीप सिद्धू को उन्होंने सनी देओल का करीबी बताया है। उधर सनी देओल ने ट्वीट कर कल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा और उपद्रव पर शोक जताया है उसकी निंदा की है और साथ ही कहा है कि दीप सिद्दू से उनका कोई नाता नहीं है उनके साथ उनका नाम जोड़ा जाना दुखद है। बाहर हाल दीप सिद्धू की क्या भूमिका है? यह जांच का विषय हो सकता है। लेकिन दीप सिदधू की आड़ में इतनी बड़ी हिंसक झड़पों से पल्ला झाड़ने की कोशिश आसानी से पचने वाली नजर नहीं आती है। अगर दीप सिद्धू पर पहले से ही शक था तो आंदोलन में उसकी भूमिका क्या थी? क्यों थी और कैसे उसे आंदोलन से जुड़े रखा गया ये भी सवाल चौंका देने वाले है?