बस स्टैंड पार्किंग स्थल पर बनाई जा रही दुकानों का आप पार्टी ने किया विरोध
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
कांकेर। पुराना बस स्टैंड पार्किंग स्थल पर नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही दुकानों का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपकर पार्किंग स्थल पर दुकान बनाये जाने पर विरोध जताया गया। साथ ही मांग की गई कि पार्किंग स्थल को और भी विकसित किया जाए। अगर पार्किंग स्थल पर दुकानें बन जायेंगी तो गाड़िया कहा पार्किंग होंगी। आप पार्टी ने कहा दुकान बनाए जाने का विरोध नही है चूंकि पार्किंग स्थल पर दुकानों का निर्माण हो रहा है इसलिए आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है । यदि उक्त स्थल पर दुकानों का निर्माण होता है तो इसके विरूद्ध आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपने वालों में संजय मंशानी, प्रताप वलेचा, विरेन्द्र सिंह ठाकुर, आनंद अवस्थी आदि मौजूद थे।