अपीलीय समिति में निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। रायपुर नगर निगम में आज महापौर और सभापति के चुनाव के साथ ही अपीलीय समिति के सदस्यों का भी चयन हुआ। चूंकि 4 ही लोगों के नामांकन आये थे तो चारों को निर्विरोध चुना लिया गया। इनमें कुंवर रजयन्त सिंह ध्रुव, मंजू वारेंद्र साहू, सरिता वर्मा और उत्तम साहू शामिल हैं।