Dr. BR Ambedkar : देश ने किया अपने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आम्बेडकर को नमन
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर का आज 63वां महानिर्वाण दिवस है। 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हुआ था। इस अवसर पर संसद भवन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्य भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, रामदास अठावले, कृष्ण पाल गुर्जर, विजय सांपला और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद हैं। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले आम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा किया गया ।
सुरक्षा के चौकस इंतजाम:
वैसे भी संसद की सुरक्षा हमेशा चाक-चौबंद रहती है। आज इस विशेष दिन के मौके पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान किसी को भी बैग, ब्रीफकेस, पैकेट, सेलफोन, पेन, कैमरा, झंडे, लैथिस, प्लेकार्ड, मार्शल, बैनर, आग्नेयास्त्रों, तलवारें व अन्य आपत्तिजनक सामग्री लाने की मनाही है। व्यक्तिगत सामान को पीटीआई भवन के विपरीत बनाए गए नींव के स्टालों में जमा किया जा सकता है। आगंतुक पीटीआई भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली के विपरीत गेट से प्रवेश कर सकते हैं। बता दें कि 6 दिसंबर 1956 को संविधान निमार्ता का निधन हुआ था।