रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, मची अफरा तफरी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायगढ़। रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। लोगों का हुजूम रेलवे स्टेशन की ओर उमड़ पड़ा। तत्काल रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचीं। मृतक की शिनाख्त दीपक यादव निवासी खरसिया के रूप में हुई। खरसिया में रहने वाला दीपक खाने कमाने अपने बाल बच्चों के साथ रायगढ़ आया हुआ था। परन्तु युवावस्था में ही वह मौत के आगोश में समा गया। पुलिस के अनुसार युवक की लाश रेल की पटरी पाई गई है और युवक की मौत ट्रेन से कट कर हुई है। यह घटना दोपहर लगभग 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को रेलवे पटरी पर लाश पड़ी होने की जानकारी दी। जीआरपी के जवान मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों का पता कर उन्हें बुलवाया गया और उसके बाद शव का पंचनामा कर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।