आबकारी विभाग के हठधर्मिता से नाराज मदिरा प्रेमी, सेल्समेन की मनमानी जारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश में आबकारी विभाग की हठधर्मिता से परेशान होकर लगातार मदिराप्रेमी मदिरालय के समक्ष ओवररेट के खिलाफ लगातार वीडियों वायरल करते है। वहीं कुछ ऐसे भी वीडियों भी जारी हो रहे है, जिसमें प्लास्टिक के बोतल में देशी दारू तो कैसे करोगे प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल का संदेश दिया जा रहा है। बावजूद इसके आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यवाही पर मदिराप्रेमी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे है।