एमबीबीएस पास करने पर दो वर्ष अनिवार्य शासकीय सेवा, काउंसलिंग 22 को
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। 2019-20 में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा महाविद्यालयों से एमबीबीएस उत्तीर्ण अनुबंधित छात्र-छात्राओं को दो वर्ष अनिवार्य शासकीय सेवा देनी है। इसके लिए 22 फरवरी को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं इन्द्रावती भवन में काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग सुबह 11 बजे से शुरु होगी। इस काउंसलिंग में वर्ष 2019-20 में चिकित्सा महाविद्यालयों से एमबीबीएस उत्तीर्ण अनुबंधित छात्र छात्राओं को मूल दस्तावेज और दो सत्यापित फोटो कॉपी के साथ मौजूद रहना होगा।