Tribute: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
/ भिन्न छत्तीसगढ़
पिथौरा। स्थानीय शहीद स्मारक चौक पर रविवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ उपस्थित लोगों ने पुलिस के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । समाजसेवी अनन्त सिंह वर्मा ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा व सुरक्षा में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज उन्हीं के चलते देश व नागरिक सुरक्षित हैं। साहित्यकार शिवशंकर पटनायक ने कहा कि देश के पुलिस जवान निरंतर हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए संतोष गुप्ता ने कहा कि पुलिस के जवान जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए अर्पित कर दिया और देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा करते हुए अपनी जान दे दी, वे सदैव अमर हैं। सभा के अंत में पुलिस के अमर जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।