शिक्षण केंद्र में ट्रेनर झूला फांसी के फंदे पर, कारण अज्ञात
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कुरूद। कुरूद थाना अंतर्गत राखी में बीते दिन एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे पर से उतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भेनूनारायण सिन्हा 30 वर्ष ग्राम भेंडरा जिला बालोद निवासी जो कि कुरूद स्थित प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र में ट्रेनर पद पर एनजीओ के तहत पदस्थ था। जो कल 23 नवंबर सोमवार को शिक्षण केंद्र के हाल में स्थित एंगल में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची। सुबह पुलिस जांच पंचनामा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने बताया कि मृतक कई लोगों से उधारी ले चुका था, जिसको लेकर पिछले 8-10 दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था। वहीं युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच जारी है।