यातायात नियम तोड़ने वालों के घर पहुंच रहा नोटिस, अब तक 3648 की काउंसलिंग
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। राजधानी में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लगाए गए आईटीएमएस कैमरा से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान की कार्यवाही कर, उनके घर पर नोटिस भेजा जा रहा है। उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों की यातायात नियम का उल्लंघन करने के संबंध में वीडियो फुटेज दिखाकर काउंसलिंग कराई जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उल्लंघनकर्ताओं से ई चालान राशि जमा कराने के लिए कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर आने पर यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी और उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर के निर्देश पर यह काउंसलिंग की जा रही है। स्मार्ट सिटी रायपुर की ओर से संचालित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा ओपनिंग डेट से प्रारंभ किया गया है, जिससे अब तक 3648 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का काउंसलिंग हो चुकी है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों ने भी काउंसलिंग से सहमत होते हुए स्वेच्छा पूर्वक समन शुल्क राशि जमा की है। साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने और अपने परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर नियमपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के संबंध में आश्वासन दिया।