सीमेंट कंक्रीट वाल ढह जाने से आवागमन ठप्प
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/जगदलपुर। जिले के विकासखंड बस्तर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगारपाल से घोड़ागांव, पाला नाला के पुलिया और सड़क के बीचो-बीच बने सीमेंट कंक्रीट वाल ढह जाने से आवागमन ठप्प पड़ा हैै। पूरी सड़क उखड़कर खस्ताहाल होने से 2500 से अधिक आबादी का एक मात्र आवागमन का जरिया पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। इस मार्ग से निकलना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। ग्राम पंचायत कुंगारपाल के सरपंच शंकर कश्यप ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण मार्ग पूरी तरह से बह जाने से खस्ताहाल हो गया है। इसकी सूचना अधिकारी एवं विधायक-सांसद को दे दी गई है। इस मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा मिले।