आज विश्व साक्षरता दिवस, बापू ने कहा था विकसित राष्ट्र की यही कल्पना पूरे देश को शिक्षित करना
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। 8 सितंबर यानी आज पूरी दुनिया विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाती आ रही है। सन् 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था। इसके बाद वर्ष 2009-2010 को संयुक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया। तब से लेकर आज तक पूरे विश्व में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। निरक्षरता को खत्म करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी।
वहीं 26 अक्टूबर, 1966 को यूनेस्को ने 14वें जरनल कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा, हर साल दुनिया भर में 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। बापू ने कहा था कि अनपढ़ बनकर कभी ना रहना। विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना। शिक्षित परिवार, सुखी परिवार। विश्व साक्षरता दिवस 2020 की बधाई।