धमतरी जिले में मिले आज 14 संक्रमित,18 हुए स्वस्थ,2 मरीज़ों की मौत
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी । जिले में आज 14 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है, साथ ही 18 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बुधवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 2, कुरूद ब्लाक से 6 , नगरी से 4 , धमतरी शहर से 1 और मगरलोड से 1 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से नए 14 संक्रमित मिले है। जिले के धमतरी शहर व एक अन्य जगह से संक्रमित की मौत हुई है,जोकि कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 120 हो चुकी है। जिले से आज मिले संक्रमित में गुज़रा से 1 , विवेकानंद नगर धमतरी से 1 , कुरुद से 1 , मोंगरा से 1 , सनसिटी कुरुद से 1 , बागड़ेही से 1 , थुहा से 1 , छोटीकरेली से 1 , रानीगांव से 1 , पोडिहि से 1 , कुकरेल नगरी से 1 , तरसिवां से 1 , गुदगुदा से 1 , कोर्रा नगरी से 1 संक्रमित की पहचान हुई है। जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7830 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 329 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 13, कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 7 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 18 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 7382 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।