टिम्बर फैक्ट्री में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश में सूरज आग उगल रहा है। यहीं कारण है कि रोजाना कहीं न कहीं आगजनी की घटना सामने आ रही है। बीती रात खमतराई के टिम्बर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन आगजनी में लाखों रुपए के सामान के जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं देखने को मिला। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।