गण्तंत्र दिवस के मौके पर इस बार भी भारत और पाक के बीच साफ नज़र आया तनाव
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे तनाव के कारण इस 71 गणतंत्र दिवस वर्ष में दोनों देशो क बीच मिठाईयों का अदन प्रदान नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हो रहे लगातार सीजफायर उल्लंघन और अनुच्छेद 370 के अंत से पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के खिलाफ दिए जा रहे बयानों के कारण दोनों देशों के बीच काफी तनाव और दूरी बढ़ती जा रही है। रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान से लगने वाली सभी सरहदों पर दोनों मुल्कों के बीच तनाव साफ दिखाई दिया। ठीक बीते कुछ सालों की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच गणतंत्र दिवस के दिन मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ।